देवरिया उत्तर प्रदेश , देवरिया मे सावित्री नर्सिंग होम मे इलाज के दौरान मरीज की मौत ,परिजनो ने किया हंगामा,

Rajesh Kumar Yadav
0


 देवरिया मे सावित्री नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

देवरिया उत्तर प्रदेश 


देवरिया,6  मई 2025

देवरिया शहर स्थित एक निजी अस्पताल सावित्री नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने से परिजन भड़क उठे। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों व स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और जांच का आश्वासन दिया।


गंभीर हालत में कराया गया था भर्ती


मृतक मरीज की पहचान 45 वर्षीय रामनरेश यादव (निवासी – भाटपार रानी) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रामनरेश को रविवार सुबह सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर आनन-फानन में सावित्री नर्सिंग होम लाया गया था। मरीज को इमरजेंसी में भर्ती कर लिया गया, लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई।


इलाज में लापरवाही का आरोप


मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने समय रहते सही इलाज नहीं किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे और नर्सिंग स्टाफ ने भी मरीज की गंभीर स्थिति को नजरअंदाज किया। परिजनों का कहना है कि अगर तत्काल इलाज शुरू किया गया होता, तो रामनरेश की जान बचाई जा सकती थी।


अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को नकारा


वहीं अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मरीज को जब लाया गया, तब उसकी हालत पहले से ही काफी गंभीर थी। डॉक्टरों की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका।


पुलिस ने लिया मामला संज्ञान में


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।


क्षेत्र में फैला आक्रोश


इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि निजी अस्पतालों में लापरवाही के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top