सिपाही ने बार बालाओं पर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने किया सस्पेंड
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
महराजगंज उत्तर प्रदेश
6 मई 2025
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक सिपाही ने खुलेआम बार बालाओं पर नोटों की बारिश की। यह पूरा घटनाक्रम किसी शादी समारोह या निजी कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।
मंच पर डांस करती बार बालाओं पर लुटाए नोट
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीते शनिवार रात की है, जहाँ एक कार्यक्रम के दौरान बार बालाएं डांस कर रही थीं। उसी दौरान पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही मंच के पास पहुंचा और उसने बड़ी संख्या में नोट उछालने शुरू कर दिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह सरकारी वर्दी में न होकर सिविल ड्रेस में था, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पहचान लिया।
वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप
कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही जिले में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आम जनता और समाजसेवियों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया।
एसपी ने लिया संज्ञान, तत्काल सस्पेंड
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। जांच के बाद पाया गया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति थाना क्षेत्र निचलौल में तैनात एक सिपाही है। एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की साख पर सवाल
इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों का कहना है कि जिन लोगों को कानून व्यवस्था संभालनी है, अगर वही इस तरह की हरकतें करें तो जनता का भरोसा कैसे कायम है।