प्रयागराज में युवक की हत्या; दोस्त के साथ काम पर निकला था, शरीर पर मिले चोट के निशान
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
प्रयागराज उत्तर प्रदेश
दिनांक 23 अप्रैल 2025
प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. देवरी कला गांव के रहने वाले मनोज सिंह (38) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके दोस्त प्रदीप मिश्रा उर्फ कल्लू पर लगा है.बताया जा रहा है कि हत्याकर शव मनोज सिंह के घर के पास फेंककर हत्यारोपी फरार हो गया है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मनोज सिंह के बड़े भाई श्याम सिंह की तहरीर पर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
भाई घनश्याम सिंह ने पुलिस को बताया कि अतइयां निवासी प्रदीप मिश्रा उर्फ कल्लू से मनोज की दोस्ती थी. दोनों का आपस में उठना–बैठना था. प्रदीप मिश्रा के पास जेसीबी मशीन है. दोनों इसी मशीन से साथ-साथ काम करते थे. सोमवार की सुबह 11 बजे प्रदीप मिश्रा ने मनोज को घर से बुलाया और कहा कि मिट्टी खोदने चलना है. जब मनोज देर रात तक घर नहीं आया तो उसकी चिंता होने लगी. आसपास पूछताछ करने पर उसका कहीं पता नहीं चला.
घरवालाें ने फोन किया तो बंद था मोबाइल : परिजनों ने जब मनोज के फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद उसके दोस्त प्रदीप मिश्रा के नंबर पर घरवालों ने फोन मिलाया तो उसने पहले दो बार कॉल नहीं रिसीव की, इसके बाद बताया कि मनोज साथ में है अभी आ जाएगा. अभी काम चल रहा है. एक दो घंटे का काम और बाकी है. पूरा होते ही भेज देंगे.
मनोज का शव लेकर घर पहुंचा प्रदीप : भाई धनश्याम ने पुलिस को बताया कि जब मनोज देर रात तक घर नहीं आया तो उसकी चिंता होने लगी. इसके बाद हम सब आस-पास उसको ढूंढने भी गए पर वह नहीं आया. आरोप है कि रात में करीब 4:20 बजे मनोज को प्रदीप मिश्रा उठाकर लाया और तखत पर लिटाकर भाग गया.
भाई ने बताया कि जब घर वालाें ने देखा तो मनोज के पेट और शरीर में कई जगह गहरे घाव के निशान थे. खून बह रहा था. फोन करके जब प्रदीप से पूछा गया कि मनोज कि ये हालत कैसे हो गई तो उसने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था. इसे बाद धनश्याम ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. शराब के नशे में कहासुनी के बाद मनोज और प्रदीप के बीच विवाद के बाद हत्या की गई है.
सहायक पुलिस आयुक्त करछना, वरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर श्याम सिंह पुत्र ठाकुर प्रताप सिंह ने डायल 112 पर फोनकर जानकारी दी कि उनके भाई मनोज सिंह को प्रदीप मिश्रा उर्फ कल्लू निवासी अतइयां थाना करछना सोमवार की सुबह 11 बजे घर से बुलाकर ले गया था.
रात में शराब पिलाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. उसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.