Lucknow uttar pradesh, मायावती ने आकाश आनंद के पिता पर भी की कार्य वाही नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हराया

Rajesh Kumar Yadav
0


लखनऊ उत्तर प्रदेश 

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

6मार्च 2025

बहुजन समाज पार्टी की मायावती इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।पहले मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया या तो उसके दूसरे दिन पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।भतीजे के बाद अब मायावती की गाज अपने भाई पर गिरी है।मायावती ने भाई आनंद कुमार से भी बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी वापस ले ली। मायावती के भाई आनंद कुमार अब बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर नही होंगे। हालांकि आनंद बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे। मायावती ने रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। बता दें कि अपने फैसलों की वजह से मायावती पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बनी हुई हैं।

बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है। ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे और अब उनकी जगह यूपी के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रकार अब श्री रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top