रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
दिनांक 28/2/2025
देवरिया के थाना क्षेत्र लार के रावतपर अमेठिया निवासी अनिरुद्ध ठाकुर पुत्र शारदा ठाकुर लगभग 50 साल किसी काम से लार आये थे और काम निपटाकर अपने घर रावतपर अमेठिया जा रहे थे और अभी गाव के गेट के पास पहुचे थे कि किसी बाहन से ठोकर लग गया ।जिससे अनिरुद्ध ठाकुर अचेत होकर गिर पड़े।राहगिरो की मदद से इन्हें सी एच सी लार पहुचाया गया।जहाँ चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।तथा बताया गया कि इनका दाहिना पैर पूरी तरह टूट गया है।दाहिना कान भी कट गया है और सर में भी काफी चोट है।