खाकी के दामन में लगी दाग
ऐसे भ्रष्ट खाकीधारियों
को खाकी पहनने का कोई हक नही है
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
दिनांक 28/2/2025
ये शिव शंकर सिंह है। खाकी पहनकर न्याय का रक्षक बनने वाले इस इंस्पेक्टर ने खुद कानून की धज्जियां उड़ा दीं।
मिर्जापुर जिले में, जो विंध्याचल माई की पावन नगरी के रूप में जानी जाती है, वहां इस इंस्पेक्टर ने एक दुष्कर्म पीड़िता के पिता से मुकदमा दर्ज करने के लिए ₹30,000 की रिश्वत मांगी। यह तो शुक्र है कि एंटी करप्शन टीम ने इसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अगर ऐसे भ्रष्ट थानेदार यूपी की कोतवाली में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा, इसकी कल्पना भी डराने वाली है।
इस शर्मनाक कृत्य के बाद इसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसे भ्रष्ट ख़ाकीदारियों को खाकी पहनने का कोई हक नहीं है।