बांग्लादेश
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
13/3/2025
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। ढाका की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के धनमंडी स्थित आवास 'सुदासदन' और भारत में निर्वासित उनके परिवार के सदस्यों की कुछ अन्य संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि साथ ही अदालत ने उनके परिवार के 124 बैंक खातों को भी जब्त करने का आदेश दिया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन के वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन गालिब ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) के आवेदन के बाद मंगलवार को यह आदेश जारी किया। शेख हसीना के पति दिवंगत परमाणु वैज्ञानिक एमए वाजेद मिया का उपनाम सुधा मिया था। घर 'सुदासदन' का नाम उनके नाम पर रखा गया था।
बेटे और बेटी की संपत्ति जब्त करने का आदेश
शेख हसीना के अलावा, उबनके बेटे साजिब वाजेद जॉय, बेटी साइमा वाजेद पुतुल, बहन शेख रेहाना और उनकी बेटियों ट्यूलिप सिद्दीकी और रादवान मुजीब सिद्दीकी की कुछ अन्य संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।