Pryagrajuttrprdesh,महाकुंभ 2025 को पूर्णाहुति देते हुए सीएम योगी की पोस्ट ने किया भावुक लोग दे रहे जबरदस्त प्रतिक्रिया

Rajesh Kumar Yadav
0



प्रयागराज 

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

दिनांक 27/2/2025

 प्रयागराज नगरी में आज महाशिवरात्रि के अंतिम महास्नान के बाद महाकुंभ का समापन हो चुका है। देश- दुनिया भर के हिंदुओं को एकजुट करने वाले इस महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट शेयर की है।

महाकुंभ 2025 को पुर्णाहुति देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पोस्ट पढ़कर लोग भावुक हो गए है और इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया देते हुए महाकुंभ के भव्य और सफल आयोजन के लिए सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं। 

आइए जानते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पोस्ट में क्या-क्या लिखा है?

सीएम योगी ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का 'महायज्ञ', आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है।

सीएम योगी ने और क्या लिखा?

सीएम योगी ने आगे लिखा "13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है।"

सीएम योगी ने आगे लिखा पूज्य "अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है। इस सिद्धि के सूत्रधार सभी गणमान्य जनों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं तथा कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।"

यूपी सीएम ने आगे लिखा "महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद। विशेष रूप से प्रयागराज वासियों का धन्यवाद, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया। माँ गंगा, भगवान बेनी माधव आप सबका कल्याण करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top