Kusinagar uttar pradesh, पुलिस मुठभेड मे एक पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार, एक अदद पिकप वाहन मय 06रशि गोवंशीय पशु,,1अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस बरामद

Rajesh Kumar Yadav
0

कुशीनगर उत्तर प्रदेश 

दिनांक 27/2/2025

जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.02.2025 को थाना चौराखास क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु तस्कर पिकप वाहन से एनएच-28 के रास्ते गोवंशीय पशुओ को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना चौराखास, थाना पटहेरवा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चौराखास क्षेत्रान्तर्गत पीआरके मेमोरियल स्कूल जौरा बाजार के आगे दूबे पट्टी जाने वाली लिंक सड़क के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार एक व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी पहचान 1-रूस्तम पुत्र हजरत साकिन डुमरी टोला सिसवा महंथ थाना कसया जनपद कुशीनगर (घायल/गिरफ्तार) के रुप में हुई। उसके कब्जे से 06 राशि गोवंशीय पशु, एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 03 कारतूस, एक अदद मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त किये जाने वाला ठीहा, एक अदद बाँका, गोबंशीय पशुओ को बध हेतु क्रूरता पूर्वक बाध कर ले जाने के लिए प्रयुक्त रस्सी व जामा तलाशी का 1500/- रूपया नगद आदि बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना चौराखास पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-*

1-रूस्तम पुत्र हजरत साकिन डुमरी टोला सिसवा महंथ थाना कसया जनपद कुशीनगर

*विवरण बरामदगीः-*

1-6 राशि गोवंशीय पशु 

2-अपराध में प्रयुक्त एक अदद पिकप वाहन (UP53JT9123)

3-एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर 

4-02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

5-एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर

6-एक अदद मोबाइल 

7-एक अदद घटना में प्रयुक्त किये जाने वाला ठीहा

8-एक अदद बाँका 

9-गोबंशीय पशुओ को बध हेतु क्रूरता पूर्वक बाध कर ले जाने के लिए प्रयुक्त रस्सी

10-जामा तलाशी का 1500/- रूपया नगद

अभियुक्त रूस्तम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0249/17 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि0 थाना तरकुलवा जनपद देवरिया 

2-मु0अ0सं0101/23 धारा 429 भादवि व 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधि0 थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर

3-मु0अ0सं0886/2022 धारा 279/337/338 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

1-प्र0नि0 श्री विद्याधर कुशवाहा थाना चौराखास जनपद कुशीनगर

2-निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर मय स्वाट टीम

3-थानाध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 

4-उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर 

5-उ0नि0 देवीलाल यादव थाना चौराखास जनपद कुशीनगर

6-उ0नि0 रामप्रगट मिश्रा थाना चौराखास जनपद कुशीनगरi


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top