*20 घंटे में ही भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को 10 10 लाख रुपए मुआवजा दिया गया*
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को रेलवे ने कुछ घंटों में 20 घंटे के भीतर मुआवजा दे दिया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में मारे गए 18 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई है। रविवार शाम तक चार घायल यात्रियों का इलाज जारी है। इनमें से एक को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में और तीन को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर पुलिस ने बताया कि इस हादसे का कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ का बढ़ना था। दरअसल, 'प्रयागराज' नाम की दो ट्रेनों 'प्रयागराज एक्सप्रेस' और 'प्रयागराज स्पेशल' के कारण यात्रियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। प्लेटफॉर्म 16 पर 'प्रयागराज स्पेशल' की घोषणा के बाद, प्लेटफॉर्म 14 पर 'प्रयागराज एक्सप्रेस' का इंतजार कर रहे यात्री भ्रमित हो गए और प्लेटफॉर्म 16 की ओर दौड़ पड़े। इस अफरा-तफरी के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें यह दर्दनाक हादसा पेश आया