Lucknow uttar pradesh, भारतीय नारी मे इतनी शक्ति है कि भगवान को खूद दर्शन देने पड़े, सुजीत यादव, मां शबरी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Rajesh Kumar Yadav
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

दिनांक 27/2/2025

लखनऊ उत्तर प्रदेश 

जय माँ शबरी पूजा समिति, नारी पँचदेवरा द्वारा शबरी माता का जन्म महोत्सव भव्य मनाया गया। इस अवसर पर यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि किसान नेता अमरनाथ यादव विशिष्ट अतिथि थे।

मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने माँ शबरी की कथा और उनकी भक्ति की कहानियाँ सुनाई और बताया कि माँ शबरी भगवान राम की एक महान भक्त थी, जिन्होंने अपने जीवन को भगवान राम की सेवा में समर्पित कर दिया था और भगवान को खुद आना पड़ा दर्शन देने। उन्होंने कहा कि भारत देश की नारी में वो शक्ति है कि हर काम कर सकती है और माँ शबरी से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस आयोजन में सूरज बनवासी, अरविंद बनबासी, राजू बनबासी, सुनील बनबासी, हरचन्द बनबासी, भोलू बेलबन्सी, अकास बनवासी, रोहित बनासी, अकास बनबासी, छोटू बनबासी, बालिस्टर यादव, अजय यादव, विस्वास यादव, संदीप पाल आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top