राजेश कुमार यादव
Sctvnews
27 फरवरी गुरूवार 2025
नई दिल्ली
महाकुंभ समाप्त लेकिन संगम तथा आसपास के क्षेत्रों में सुविधाएं बहाल रहेंगी। अभी आगे भी बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के आने के आसार हैं। इस संभावना को देखते हुए जरूरी सुविधाएं रखने का निर्णय लिया गया है। महाकुंभ में स्नानार्थियों की लगातार भीड़ रही। आगे भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में संगम क्षेत्र में बिजली, शौचालय सुविधाएं बहाल रखी जाएंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (27 फरवरी) का उत्तराखंड दौरा स्थगित कर दिया गया है। वे गंगोत्री धाम के मुखवा में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचने वाले थे लेकिन मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद अब यह दौरा टल गया है। पीएम मोदी अब 4 या 5 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं.
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा में आज CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी। ये रिपोर्ट मंगलवार को सदन में पेश की गई थी जिसमें नई शराब नीति से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान की बात कही गई है। आज चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के 21 विधायक सदन में गैर मौजूद रहेंगे। इन सभी को विधानसभा स्पीकर ने हंगामा करने पर 3 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार सुबह 11 बजे से दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। सीएम रेखा गुप्ता आज डिप्टी स्पीकर के लिए मुस्तफ़ाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी। सोमवार को विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना गया था। इसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगाई है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज जंक्शन पहुंचे:
प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं। 45 दिवसीय Maha Kumbh 2025 का समापन कल महाशिवरात्रि पर हुआ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज जंक्शन पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की।
श्रीलंका की जेल में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई:
श्रीलंका की जेल में बंद 27 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया, जो आज चेन्नई पहुँचे।