सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर बरसाई गोलियां,एक की मौत, गोलीबारी जारी
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
जम्मू कश्मीर
जम्मू-श्रीनगर के साथ सटे हारवन के ऊपरी जंगल में उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी ,जब सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए आतंकियों ने गोली चलाई। सुरक्षाबलों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।मिली जानकारी के सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान का पता लगाया जा रहा है। उसके अन्य साथियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है घेराबंदी में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है।