सड़क दुर्घटना में पांच एमबीबीएस छात्रों की मौत,दो घायल
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
केरल
केरल के अलप्पुझा में सोमवार रात केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस एक कार से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई। सभी एमबीबीएस छात्र थे। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना कलारकोड के पास हुई।
बताया जा रहा कि कार में सात लोग सवार थे जिनमें दो घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।