नए साल पर तोहफा:तीन घंटे में गोरखपुर से पहुंचे लखनऊ, तीन जिलों से कनेक्टिंग
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर।सीएम सिटी गोरखपुर से राजधानी लखनऊ तक का सफर जल्द तीन घंटे में पूरा होगा। 5 से 6 घंटे तक का लगने वाला समय अब कम हो जाएगा।अब लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है।नए साल पर उद्घाटन के बाद लोगों को तोहफा मिलने जा रहा है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार*
गोरखपुर और आसपास के जिले के लोगों को जनवरी तक का और इंतजार करना होगा।गोरखपुर से लखनऊ को सीधे जोड़ने के लिए बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है।इस पर गाड़ियां भी चलने लगी हैं।इस एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिज वे का काम पूरा हो गया है।ये लगभग 91 किलोमीटर लंबा है।
सीधे तौर पर जुड़ जायेंगे तीन जिले*
यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बाईपास एनएच-27 पर जैतपुर के पास से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ के सालारपुर में खत्म होगा।कुशीनगर से संतकबीरनगर के बीच फोरलेन पर खजनी के पास यह शुरू होगा।91.352 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे की कुल लागत 5876.67 करोड़ है।इससे गोरखपुर,अम्बेडकरनगर,संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।अभी गोरखपुर से फोरलेन पर बस्ती,अयोध्या होते हुए जाने पर ट्रैफिक से समय लग जाता है।