ट्रेनों में चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से 03 मोबाइल बरामद
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी/ मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम विकास पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, कब्जे से 03 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया।
थाना जीआरपी चारबाग पुलिस ने अभियुक्त समीर पुत्र सलीम निवासी लकडी मोहाल रेलवे लाइन झोपडपट्टी मति दिलकुशा थाना कैंट लखनऊ करीब 22 वर्षीय को चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0 01 कानपुर साइड के लास्ट से व अर्जन सोनकर पुत्र स्व0 रुपा महतो निवासी श्रम विहार नगर गेट न0 3 मछली मण्डी झोपडपट्टी मवैया थाना आलमबाग लखनऊ करीब 25 वर्षीय को चारबाग रेलवे स्टेशन स्थितसे गिरफ्तार किया गया,