विशेष __दारासिंह (,रामायण के हनुमान रूस्तमे ए हिंद)जयन्ती *

Rajesh Kumar Yadav
0


 * *19 नवम्बर*

**दारा सिंह (रामायण के हनुमान, रुस्तम-ए-हिंद) // जयंती*

*जन्म : 19 नवंबर 1928*

*मृत्यु : 12 जुलाई 2012

*रिपोर्ट राजेश कुमार यादव की कलम से*

दारा सिंह रंधावा का जन्‍म दीदार सिंह रंधावा के रूप में 19 नवंबर 1928 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वह प्रसिद्ध अभिनेता, पहलवान और नेता थे। वह एसे पहले स्‍पोर्ट्समैन थे जिन्‍हें राज्‍यसभा के लिये नॉमिनेट किया गया था।

 >> प्रोफेसनल रेसलिंग <<*

अपने लंबी और मजबूत कद कांठी के कारण साल 1947 में जब वह सिंगापुर की एक ड्रम बनाने वाली फैक्‍ट्री में काम कर रहे थे, उन्‍होंने पहलवानी करने को फैसला किया और वहीं ट्रेनिंग लेने लगे। और बाद में वह प्रोफेसनल रेसलर बन कर भारत के लिये कई मेडल जीते।

*>> अभिनय करियर <<*

दारा सिंह ने पहलवानी के साथ ही अभिनय करना भी शुरू कर दिया और अपनी कई शुरुआती फिल्‍मों एक स्‍टंट मास्‍टर की भूमिका में नजर आये। ऐक्‍टर के रूप में उनकी पहली फिल्‍म संगदिल थी जो 1952 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में उनके साथ दिलीप कुमार और मधुबाला नजर आये थे। अपने अभिनय करियर के दौरान उन्‍होंने सैकड़ों फिल्‍मों अभिनय किया। जिनमें से फर्ज, कल हो ना हो, मर्द और चम्‍बल की रानी प्रमुख हैं। लेकिन दारा को मुख्‍यत: टीवी सीरियल रामायण में निभाये हनुमान के किरदार के लिये जाना जाता है। 

*>> मृत्‍यु <<*

दारा सिंह की मृत्‍यु 12 जुलाई 2012 को मुम्‍बई में हुआ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top