*तेरहवीं के जगह अब यादव समाज श्रंद्धाजलि की ओर अग्रसर
रिपोर्टराजेशकुमारयादव
लखनऊ। गाजीपुर जिले के करण्डा ब्लॉक के सलारपुर ग्रामसभा में जिला पंचायत सदस्य श्री पंकज यादव ने एक सराहनीय पहल की। अपनी चाची की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर उन्होंने ब्रह्मभोज की परंपरा को त्यागकर असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।
इस कार्यक्रम में यादव महसभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव, ने समाज के तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित किया।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने संबोधन में बताया कि परिवार के इस अनूठी सोच और प्रयास ने सामाजिक उत्थान और संसाधनों के सदुपयोग का एक नया उदाहरण पेश किया और तेरहवीं के खर्चे से समाज का उत्थान भी होगा और बड़े छोटे का अंतर मिटेंगे समाज मे समरस्ता देखेगी यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव का कहना है कि अनावश्यक खर्चों को रोककर इनका उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए करना अधिक सार्थक है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की और इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक बताया। यह कदम दिखावे से दूर रहकर मानवता की सेवा का सच्चा उदाहरण है।