रिपोर्ट साधना सिंह मिडिया सलाहकार उत्तर प्रदेश*
प्रयागराज**
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज 15 याचिकाओं पर होगी सुनवाई।
दोपहर दो बजे से होगी सुनवाई।
23 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्ज़ी की थी खारिज।
रिकॉल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया था फैसला।
11 जनवरी 2024 के आदेश को चुनौती देते हुए मुस्लिम पक्ष ने दायर की थी रिकॉल अर्जी।
15 याचिकाओं को एक साथ सुने जाने के आदेश को लेकर दाखिल हुई थी रिकॉल अर्जी।
जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच करेगी याचिकाओं की सुनवाई।।