रिपोर्ट साधना सिंह एडवोकेट मिडिया सलाहकार उत्तर प्रदेश*
2 महिने की गर्भवती रेणु को बीती रात पेट मे दर्द की शिकायत के बाद मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया था, वहाँ से डाक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया था
बीएचयू में उपचार के दौरान आज 7:30 PM के करीब मृत्यु हो गई
गर्भ फैलोपियन ट्यूब में फंस गया था इसी कारण पूरे शरीर मे इंफेक्शन फैल गया था, डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण होनहार सब इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई
एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार बीएचयू पहुंचे है