*कुक डु कू रेस्टोरेंट का केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन*
*रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*
गोरखपुर।कुक डु कू (फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट) ऑपोजिट मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान जी ने किया।
उन्होंने रेस्टोरेंट की तारीफ करते हुए कहा की गोरखपुर के खाने-पीने की गुणवत्ता को यह रेस्टोरेंट और आगे बढ़ाएगा साथ ही साथ यहां की साफ सफाई डेकोरेशन इत्यादि की सराहना की साथ ही किचन में बने व्यंजनों का भी स्वाद लिया और गुणवत्ता की प्रशंसा की। संचालक डॉक्टर विश्वमित्र भट्ट और अखिलेश जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संत राज यादव उपस्थित रहे।इस अवसर पर डॉ विमल मोदी डॉक्टर स्मिता मोदी भानु मिश्रा, डॉक्टर ए पी त्रिपाठी, डॉ वीके जायसवाल अजय सिंह डॉ प्रदीप कुमार डॉ विनय वर्मा डॉ संजीव गुप्ता के साथ शहर की तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।