फ़र्ज़ी आर्मी ऑफिसर की खुली "पोल पट्टी
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
*शाहजहांपुर*
यूपी के शाहजहांपुर में खुद को इंडियन आर्मी के जाट रेजीमेंट का कैप्टन बताने वाले एक फ्रॉड युवक को गिरफ्तार किया गया है. ये फ्रॉड युवक आर्मी की वर्दी पहनकर चौकी इंचार्ज पर रौब झाड़ रहा था और जांच रिपोर्ट बदलवाने का दबाव बना रहा था. शक होने पर पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी सारी पोलपट्टी खुल गई. वो एनडीए का फुल फॉर्म तक नहीं बता पाया.
शाहजहांपुर पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया फर्जी आर्मी कैप्टन जेल में बंद दो लोगों को छुड़ाने के नाम पर एक परिवार से 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. फिलहाल, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही सेना के अधिकारियों इसकी सूचना दे दी गई है.