लखनऊ- *पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश नौबस्तापुलिस चौकी प्रभारी ने 40वाहनो को किया चालान *

Rajesh Kumar Yadav
0



रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*

*लखनऊ उत्तर प्रदेश*


सोमवार को दोपहर बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान नौबस्ता चौकी प्रभारी व उनके सहयोगियों ने 40 वाहनो से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली।

जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से एसपी ने सोमवार को दोपहर बाद सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिस पर सभी थानों की पुलिस चेकिंग अभियान में जुट गई। जिले के सभी थानों के गेट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा कस्बों के मुख्य मार्गो पर भी चेकिंग अभियान चला। नौबस्ता पुलिस चौकी के बाहर रायबरेली नदी के पुल, नौबस्ता चौकी मे लगे बैरियल के पास  व चौराहा और अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नौबस्ता पुलिस चौकी प्रभारी उत्कर्ष मिश्रा वाहन चेकिंग अभियान का जायजा लेते रहे। इस दौरान चौकी प्रभारी ने  करीब 40 से अधिक वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली। लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा। कुछ वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में भी पुलिस ने उतरवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top