रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर । एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर दीपावली व धनतेरस को लेकर एसपी नार्थ ने सड़क पर उतरकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास जिससे सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे।एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी अंतर्गत फ्लैग मार्च कर दीपावली व धनतेरस पर्व के दृष्टिगत रखते हुए पैदल गश्त करके आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने शराब की दुकानों की चेकिंग करने के साथ ही सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों को सख्त हिदायत दी गई सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों से बात करके सुरक्षा संबंधित जानकारी दिए दुकानदारों से अपील किया कि वह अपने प्रतिष्ठान के सामने सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए जिससे असामाजिक तत्व को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, त्यौहार का सीजन चल रहा है ऐसे में भीड़भाड़ इलाकों में चोर उचक्के घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं लेकिन एसएसपी के निर्देश पर गोरखपुर जिले की पुलिस पूरी तरीके से सतर्क और सजग है और लगातार पैदल ग्रस्त करके आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास करा रही।एसपी नार्थ
ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले के साथ पुलिस कड़ाई से पेश आएगी ऐसे लोगों की जगह सिर्फ सलाखों के पीछे है जो कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेंगे त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं अगर कहीं भी संदिग्ध वस्तु व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती के साथ पेश आएगी।