रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
इटावा उत्तर प्रदेश
इटावा जिला कारागार में विचाराधीन बंदी रविन्द्र कुमार दोहरे पुत्र जगदीश
उम्र 22वर्ष
निवासी ग्राम विजयपुर थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात
अपराध संख्या 546/24 धारा 137(2), 87, 64, बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट
थाना कोतवाली औरैया
कारागार प्रवेश दिनांक 11/10/2024
उक्त बंदी बैरक संख्या 09 में निरुद्ध था दिन में लगभग 12 बजे बैरक से शौच के लिए कहकर निकला और दिन शौचालय में अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । तत्काल जिलाधिकारी इटावा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई तथा फोरेंसिक टीम बुलाकर जांचोपरांत शव को उतरकर पोस्टमार्टम रूम पहुंचाया गया। बंदी के परिजनों को भी पुलिस के माध्यम से तथा दूरभाष द्वारा सूचना दे दी गई है।