रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
Stock Market Updates: शेयर बाजार 30 सितंबर को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1272 अंक नीचे गिरकर 84,299 पर बंद हुआ और निफ्टी 368 अंक नीचे फिसलकर 25,810 पर बंद हुआ है।
इन सेक्टर्स में बिकवाली
बाजार के बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई। निफ्टी में Hero MotoCorp और एक्सिस बैंक के शेयर करीब 4-3% तक फिसलकर टॉप लूजर्स मे शामिल रहे। जबकि मीडिया और मेटल सेक्टर में खरीदार से सपोर्ट मिला। आज निफ्टी में JSW Steel और NTPC के शेयर 2-1% की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
शुक्रवार को सेंसेक्स 264 अंक फिसलकर 85,571 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 37 अंक गिरकर 26,178 पर बंद हुआ था।