रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
Head editor sctvnews
बीआरडी मेडिकल कालेज में एक मरीज की मौत के बाद ट्रामा सेंटर पर हंगामा होने लगा। आरोप है कि एक तो इलाज में लापरवाही की गई जिसके बाद आक्रोश व्यक्त कर रहे तिमारदारों को सुरक्षा गार्डों ने डंडो से पीट दिया। जिसके बाद शव को ट्रामा सेंटर के बाहर रखकर परिजन न्याय की गुहार लगाने लगे।
सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित से तहरीर नहीं ली गई।
पिपराइच क्षेत्र के जंगल धूषण निवासी कमलेश निषाद 40 वर्ष पुत्र रामदवन निषाद की दो दिनों से तबीयत खराब थी,भतीजे अनिरुद्ध ने बताया की शनिवार की सुबह चाचा को मेडिकल कालेज ट्रामा सेंटर इलाज के लिए लाया गया था,करीब एक घंटे इलाज के बाद मरीज ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण उसके चाचा की मौत हो गई। स्वजनों के आरोप पर डॉक्टरों ने गाली दी तो विरोध बढ़ गया और शव को ट्रामा सेंटर के बाहर रखकर विरोध जताने लगे। इतने में सुरक्षा गार्ड शव को हटाने की बात कहे तो दोनो पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई। जिसके बाद सुरक्षा गार्ड तीमारदारों को घेरकर सरेआम डंडे से पीटने लगे। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों को वापस भेजा।