अभिषेक, ममता पर दर्ज़ मुकदमा वापस ले सरकार- सत्य प्रकाश पाण्डेय ग्रामीण पत्रकारिता चुनौती पूर्ण कार्य- नर्वदेश्वर पांडेय "देहाती"

A G SHAH . Editor in Chief
0


मजबूत संगठन बनकर उभरा है पत्रकार एसोसिएशन- प्रदीप चौरसिया

पत्रकार पत्रकारिता धर्म का करें निर्वहन- उदय प्रताप सिंह

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

Head editor sctvnews

लखनऊ/सलेमपुर /देवरियाउत्तर प्रदेश

पत्रकार एसोसिएशन की बैठक औरंगाबाद मोड़ स्थित मीरा लान में रविवार को आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के तहसील अध्यक्ष फैज ईमान ने की। इसमें पत्रकार संगठन की मजबूती व वर्ष 2024 के पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पांडेय ने कहाकि निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय और दैनिक भास्कर की पत्रकार  ममता त्रिपाठी पर दर्ज मुकदमे सरकार वापस ले। अन्यथा संगठन सरकार के खिलाफ जन संघर्ष छेड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। कहा कि पत्रकार पत्रकारिता करके अपनी पहचान बनाने के साथ ही अपने लेखनी के माध्यम से गरीब मजलूमो की आवाज बने।

राष्ट्रीय प्रवक्ता नर्वदेश्वर पांडे "देहाती" ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण है। पत्रकार एसोसिएशन बहुत कम समय में पत्रकारों की आवाज बनकर उभरा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। पत्रकारों के स्वाभिमान और सम्मान के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

राष्ट्रीय महामंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार एसोसिशन प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाकर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वर्ष 2024 में प्रस्तावित सम्मेलन के लिए पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में पत्रकार  सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक रामविलास प्रजापति ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों की लड़ाई करने के लिए संकल्पित है। पत्रकार पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करें। बैठक का संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया। 

बैठक में मकसूद अहमद भोपतपुरी को भाटपाररानी तहसील का प्रभारी मनोनीत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप भारती, चंद्र प्रकाश शुक्ल, सुबाष मिश्र, गोविंद मिश्र, राधाकांत पाण्डेय, रविशंकर तिवारी, असगर अली, अमानत अंसारी, सुंदरम मिश्र, प्रदीप कुमार मौर्य, बंधन प्रसाद, अविनित शर्मा, प्रमोद कुमार गौतम, अरुण कुमार मिश्र, बीरेन्द्र पाण्डेय, प्रवीण कुमार गुप्ता, राकेश प्रसाद, पंकज कुमार गोंड, छोटेलाल पासवान, अतीक अहमद मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top