रिपोर्ट साधना सिंह एडवोकेट मीडिया सलाहकार
प्रयागराज
2015 में सर्राफा व्यापारी पंकज महिंद्रा का अपहरण हुआ था,अपहरण के बाद बब्लू के नाम पर मांगी गई थी फिरौती,STF ने फतेहपुर से पंकज को सकुशल बरामद किया था,बरेली जेल में बंद डॉन बब्लू को कोर्ट ने दोषमुक्त किया,सह अभियुक्त संकल्प श्रीवास्तव भी दोषमुक्त,प्रयागराज जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला.
वाराणसी में युवक का मिला शव, सिर पर वार कर हत्या की आशंका , हत्या के बाद खाली प्लॉट में शव को फेंका, मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस और फोरेंशिक टीम जांच में जुटी,सिगरा क्षेत्र के पिशाच मोचन पोखरे का मामला.