रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के अनुयायी यूपी के अलावा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भी फैले हैं। उनके एक सत्संग में हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं। साकार हरि उर्फ भोले बाबा की पॉलिटिक्स में भी पकड़ है। पिछले साल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी उनके सत्संग में पहुंचे थे। उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। फोटो में अखिलेश बाबा के पंडाल में बैठे नजर आ रहे हैं। अखिलेश ने यहां भाषण भी दिया था। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा - सदा के लिए जय जयकार हो"