रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
जिसमें मुज़फ्फरनगर सांसद हरेन्द्र मलिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन , रोहित जाखड़ प्रदेश अध्यक्ष जाट महासभा, मोहित तोमर,नगीना से निर्दलीय सांसद चन्द्रशेखर आजाद,कैराना सांसद इक़रा हसन,पांच बार के विधायक कामरेड अमराराम,सभी निर्वाचित सांसदों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी गई और संविधान की प्रति पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर निर्वाचित सांसद सदस्यों को सम्मानित किया,
रोहित जाखड़ ने कहा श्री हरेंद्र मलिक का लम्बा राजनीतिक संघर्ष है आपने हमेशा सभी वर्गों की लड़ाई लड़ी है आप सभी को सर्व समाज अपना वोट और सहयोग आगे भी देगा लेकिन आपको अपना समाज के प्रति समर्पण भाव की निरन्तरता को लगातार जारी रखना है और संवैधानिक मूल्यों को जीवंत रखना हैं क्योंकि देश संविधान से चलेगा
कार्यक्रम का संचालन प्रो॰आशीष यादव ने किया सहयोगी रहे बाग़ी जितेंद्र ठाकुर बलिया,नाहर सिंह संधु जाट महासभा,गौरव बड़ौत,थम्बा चौ यशपाल सिंह,अजय वर्मा,नवीन चौधरी,आर्यमन तेवतिया,हर्ष चौधरी,प्रशान्त कन्नौजिया,अर्पित चौधरी,मोहित सिवाच,सचिन तोमर,प्रशांत चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।