हाई स्कूल एवं इंटर के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह... " *इशांश शेखर फाउंडेशन (आई एस एफ) संस्था ने छात्रों के सम्पूर्ण विकास पर बल दिया

A G SHAH . Editor in Chief
0

 


alka saxena

हल्द्वानी, नगर के रामपुर रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में, क्षेत्र के मेधावी छात्रों को आई एस एफ संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। अखिल  भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में अयोजित इस समारोह में, फाउंडेशन द्वारा ट्रॉफीज, प्रमाण पत्र आदि प्रदान किये गए। और विशेष रूप से , नई पीढ़ी के सम्पूर्ण विकास की प्रेरणा देने बाली, स्वतंत्रता संग्राम  सेनानी, लाला हरदयाल जिन्होंने वीर सावरकर के साथ लंदन में "गदर पार्टी " की स्थापना की थी, के द्वारा लिखित " ऐ हिंट फ़ॉर सेल्फ कल्चर " नामक पुस्तक का वितरण भी मेधावी सम्मानित छात्रों को किया गया ।

फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री वीकेसक्सेना ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए, अवगत कराया कि फाउंडेशन, शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक न्याय एवं मानविकी क्षेत्रों में समाज के अन्य अग्रणी लोगो तथा संस्थाओं को साथ लेकर कार्यक्रम चलाने के लिय कृतसंकल्प है । समारोह में सम्मानित किय गए मेधावी छात्रों में, सागर दयाल, धनसिखा जोहरी, सर्वज्ञ श्रीवास्तव, राधिका, अभिनव, उत्कर्ष प्रमुख रहे।

समोराह में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित महिलाओं और बच्चों की भारी भागीदारी रही जिसमे प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष वीके श्रीवास्तव, संरक्षक एस के श्रीवास्तव, भूतपूर्व प्रिंसिपल ऐस के सक्सेना, रिटायर्ड जेलर  ऐ के श्रीवास्तव, पूर्व महिला आयोग सदस्या श्रीमती रत्ना जी, बबिता निगम, संगीता श्रीवास्तव डॉ नितिन दीपक, डॉ अंजलि चन्द्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह में बच्चों तथा अन्यो द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई जिसको मौके पर पुरुस्कृत कर साराह गया । फाउंडेशन सचिव अलज सक्सेना ने पुरुस्कृत छात्रों को सम्मानित करने में सहायता प्रदान किया और आशीर्वचन दिये। संचालन श्री आलोक ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top