एक ही नो.की दुकान दो जगह दहिसर शिधा वाटप कार्यालय 47 अन्तर्गत
जुलाई 01, 2024
0
भारतीय मजदूर किसान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि संगठन के द्वारा 22 अप्रैल में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे शांतिनगर,अशोक एंटरप्राइजेज के बगल राशन की दुकान की जांच करने हेतु शिघा वाटप कार्यालय में अधिकारी को निवेदन पत्र दिया था।संगठन को प्राप्त जानकारी के अनुसार 47 ग अन्तर्गत 24 नो.की दुकान वैशाली नगर में है।तो उसी नो.की दुकान वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे शांतिनगर अशोक एंटरप्राइज के बगल में कैसे संगठन के द्वारा बताया गया।जिस मामले की जांच दो महीने तक नहीं हो पाई वो एक दिन में कैसे हो गई। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।अगर जल्द से जल्द उपरोक्त मामले में संतोष जनक कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें