रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। बढ़ते पानी के जलस्तर से नगर निगम अंतर्गत कोई भी आम जनमानस प्रभावित न हो लगाए गए रेगुलेटर को सदैव चलाते रहे जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। आज शनिवार को राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत नगरआयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल राप्ती नदी के किनारे हाबर्ट बंधे पर स्थित नगर निगम के समस्त पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर निर्देशित किया की राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से हाबर्ट बंधे पर लगे सिंचाई विभाग के रेगुलेटर बंद हो जाने के कारण महानगर से जल निकासी सुनिश्चित कराने हेतु समस्त पंपिंग स्टेशनों को लगातार चलाते रहे जिस शहर में जल जमाव की स्थिति न होने पर बरसात का पानी शहर से रेगुलेटर के द्वारा नदियों में लगातार जाता रहे पंपिंग
स्टेशनों को लगातार चलते रहें।