नई दिल्ली, देश में लगातार बढ़ रही मॉबलिंचिंग की घटना और बुल्डोजर के इस्तेमाल पर आज दिल्ली के राजाराम मोहनराय हाल में एक सेमिनार आयोजित किया गया , तहरीक कारवांन ए इत्तेहाद,आल इंडिया युनाइटेड मुस्लिम मोर्चा,नेशनल फ्रंट ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से किया गया जिस में दिल्ली,एन,सी,आर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया वक्ताओं ने बढ़ती मॉबलिंचिंग पर चिंता जताते हुए सरकार से ऐसे लोगों से सख्ती से निमटने की अपील करते हुए कहा कि बेहतर है कि सरकार मुसलमानों को भी अत्त्याचार निवारण अधिनियम 1989, में शामिल कर ले ताकि धार्मिक हिंसा पर लगाम लगाना आसान हो सके, साथ ही साथ लगातार मस्जिदों और दूसरे धार्मिक स्थलों पर चल रहे बुल्डोजर पर भी वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस पर संविधान सम्मत और पारदर्शी तरीके काम करने की अपील की, अध्यक्षता मौलाना के, जेड, बुखारी ने की, संचालन मुस्लिम मोर्चा के प्रवक्ता हाफिज गुलाम सरवर ने की, वक्ताओं में मुख्य रूप से जीशान हैदर मलिक संयोजक कारवांन ए इत्तेहाद, एडवोकेट ताहिर हुसैन, संयोजक नेशनल फ्रंट ऑफ इंडिया, एडवोकेट वसी अहमद, मेंहदी हसन मंसूरी, नसीर इदरीसी, अनवर सलीम,अमजद सैफी, साहिल शम्सी,फिरोज खान, डा.इकरार भारतीय,युसूफ सैफी,ईत्यादि ने अपनी बात रखी, मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पोते जमील आलम थे।