पीलीभीत
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शारदा नदी के बढ़े जलस्तर से सीसीकई गांवों में पानी भर गया है. जिले में बाढ़ के हालात बन गए हैं. बाढ़ के पानी में कई गांवों के सड़क मार्ग बह गए. जिले के एक बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है. लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं.
बिहार में लगातार ढह रहे पुलों के बाद अब उत्तर प्रदेश में रेलवे का नया पुल को नदी की तेज धारा बहा ले गई, जिसके बाद एक ओर से दूसरी ओर रेलवे पटरियां लटक गईं. प्रदेश के पीलीभीत जिले में अमान परिवर्तन के बाद इस रेलवे पुल का निर्माण किया गया था. दो दिन पहले इस रूट पर दो पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने दी थी. ट्रेन चलने से पहले ही पुल ध्वस्त हो गया.