रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
पटना बिहार
बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने उन्नाव हादसे की जांच रिपोर्ट पर बड़ा खुलासा किया. मंत्री ने कहा कि उन्नाव हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए चिंता जतायी और हादसे की जांच रिपोर्ट मंगाई. शीला मंडल ने कहा कि जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि बस का मालिक यूपी का रहनेवाला है. बस का फिटनेस और परमिट तक नहीं था. मंत्री ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है. मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार का मामला है, सरकार हादसे की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर रही है.