रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
बक्सर/
इस वक्त बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व मंत्री छेदीराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार छेदीराम राजपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर छावनी गांव में विवादित जमीन पर अपने साथियों के साथ कब्जा दिलाने पहुंचे थे. हालांकि, इससे पहले पुलिस को सूचना मिली और टीम ने पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर लिया.बताया जा रहा है कि छेदीराम के वाहन से राइफल और गोलियां भी बरामद हुई हैं. ऐसे में विवादित जमीन पर बड़े कांड की आशंका थी. लेकिन, पुलिस ने इससे पहले छेदी राम को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पूर्व मंत्री छेदीराम से पूछताछ की जा रही है. जमीन विवाद जुड़े मामले के एंगल को लेकर भी जांच चल रही है.