कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF गार्ड को नौकरी देंगे विशाल ददलानी, पोस्ट लिख कर कहा- जय जवान जय किसान

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

चंडीगढ़

   एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत को गुरुवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब इस मामले को लेकर जहां बॉलीवुड सितारे कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं और कुलविंदर कौर को बुरी तरह लताड़ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि अगर सीआईएसएफ कर्मी यानी कुलविंदर कौर को नौकरी से निकाल दिया जाता है तो वह उन्हें नौकरी दिलवाएंगे.

सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं. इसलिए वह एयरपोर्ट पर अपना गुस्सा संभाल नहीं पाईं. अब सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ ने घटना के संबंध में ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का भी आदेश दिया है.अब इन सारी घटना के बाद बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कंगना और कौर के बीच तकरार का एक वीडियो साझा किया और कहा कि वह हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन वह महिला की दुर्दशा को समझते हैं. उन्होंने वादा किया कि मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन मैं इस @official_cisf कर्मी के गुस्से की जरूरत को पूरी तरह समझता हूं. अगर CISF द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो मैं उसे जॉब दूंगा. जय हिंद. जय जवान जय किसान.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top