रिपोर्ट राजेश कुमार*
लखनऊ उत्तर प्रदेश*
इतने संवेदनशील भवन में जहां सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कदम उठाए जा रहे है जिसके लिए खुद एसएसएफ का गठन किया गया है कि सचिवालय में परिंदा पर ना मार पाए, लेकिन लोकभवन सचिवालय में तैनात एसएसएफ के जवान या तो मोबाइल में व्यस्त रहते है या फिर सचिवालय परिसर के अंदर खेल में, यह एसएसएफ जवान वर्दी में अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी की वजाय खुले आम पतंगवाजी में मस्त नज़र आ रहा है।