रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
देवरिया,
मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेहुणा के रहने वाले 10 वर्षीय निकेश पासवान पुत्र बैरिस्टर पासवान मित्रों के साथ घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था, अचानक वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के बाद माता निरमा देवी पत्नी बैरिस्टर पासवान का करूण क्रंदन देख लोगों का कलेजा दहल गया।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था, छोटा भाई रीतेश पासवान है।