रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। शहर में रात्रि से हो रही लगातार भारी बारिश की दृष्टिगत आज प्रातः नगर आयुक्त द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. नगर आयुक्त द्वारा मुंशी प्रेमचंद पार्क, गोपालपुर शिव मंदिर रोड, हरिओम नगर तिराहा से कलेक्ट्रेट चौराहा, नगर निगम ऑफिस के सामने, शिवाय होटल अग्रसेन तिराहा बैंक रोड होते हुए विजय चौराहा सुमेर सागर रोड तिवारी हाता से बबीना होटल होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर के सामने से दुर्गाबाड़ी सरस्वती शिशु मंदिर होकर सूरजकुंड ओवरब्रिज तक, सूरजकुंड में अग्रहरि पुलिया के पास तथा राम जानकी नगर के कौशल पुरम, विष्णुपुरम आदि स्थानों का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक, निर्माण विभाग के समस्त अभियंता को बरसात के दृष्टिगत नालियों की लगातार सफाई कराते रहने एवं बारिश होने पर समय से जल भराव वाले स्थलों पर रखें पंपिंग सेट एवं संपवेल को समय से चालू करा देने का निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गोपालपुर, कौशल पुरम आदि स्थानों पर पंपिंग सेट चलते हुए नहीं पाए गए जिस पर अवर अभियंता सूरज शर्मा एवं विवेकानंद सिंह को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि आगे से ऐसा ना हो बारिश होने पर महानगर के समस्त पंप एवं संपवेल चालू करा दिया जाए जिससे जल निकासी संभव हो सके।