रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
हावर्ड
कई बार तो उनके दावों पर यकीन भी नहीं होता है। अब हार्वर्ड के 2 वैज्ञानिकों का मानना है कि एलियन हमेशा से पृथ्वी पर रहे होंगे और हमारे छिपकर विकास कर रहे। दोनों वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह दावा किया है। डेली मेल की खबर के अनुसार, टीम ने शोध में लिखा कि हमारे 80 प्रतिशत महासागरों के नक्शे नहीं हैं। तर्क दिया कि धरती पर इन कथित एलियन के लिए रहने की बहुत जगह है। यह जरूरी नहीं कि ये दूसरी दुनिया से आए हों, हो सकता है कि हमारे बीच शुरू से ही रह रहे हों। शोधकर्ताओं ने प्राचीन सभ्यताओं का भी हवाला दिया और कहा कि ये किसी भी अज्ञात सभ्यता हो सकती है, जो अभी भी छिपी हुई है।
(ऐसा भी हो सकता है जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते)