अच्‍छा हुआ जो बस खाई में गिर गई,तभी जिंदा बच पाए, वरना आतंकवादी सबको मार डालते

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव।

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में घायल श्रद्धालुओं ने बलरामपुर पहुंचकर घटना की जो कहानी बताई वह रोंगटे खड़ी कर देने वाली थी।मौत के मुंह से बाहर आए घायलों ने बताया कि यदि बस खाई में न गिरी होती तो बस में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा न बचता।आतंकवादी बस में सवार सभी लोगों को मौत के घाट उतारने की फिराक में थे,लेकिन बस के खाई में पलट जाने से तमाम यात्री घायल तो हो गए, लेकिन उनकी जान बच गई।बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकवादी 15 मिनट तक गोलियां बरसाते रहे।वहां मची चीख-पुकार सुनकर जब लोग पहुंचे तो आतंकवादी गायब हो गए।

बलरामपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र के मधवाजोत गांव के संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि वह बस में आगे ड्राइवर की सीट के बगल ही बैठे थे।शिवखोड़ी से वापस आते समय जब बस एक मोड़ पर धीमी हुई तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई पड़ने लगी।संतोष ने बताया पहले तो समझ में ही नहीं आया यह आवाज कैसी है और कहां से आ रही है।संतोष ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण यह शायद पत्थर गिरने की आवाज़ है, लेकिन तभी बस के कांच टूटने लगे और बस के ठीक सामने मुंह पर नकाब डालें एक आतंकवादी दिखाई पड़ा जो बस को निशाना साधकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहा था।

संतोष ने बताया कि गोलियां चारों तरफ से चल रही थी।इससे लग रहा था कि कई आतंकवादी हैं, लेकिन दिखाई सिर्फ एक ही पड़ रहा था जो सामने था।आतंकवादी के मुंह पर नकाब था और कपड़े फौजी की तरह पहने हुए था। इसी बीच एक गोली ड्राइवर की कनपटी पर आकर लगी और बस अनियंत्रित हो गई।संतोष ने बताया बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने लगी तब भी गोलियां चल ही रही थी।खाई में गिरने के बाद भी 15 मिनट तक आतंकवादी फायरिंग करते रहे।

बस के बीचोंबीच बैठी गीता देवी ने बताया कि जब गोलियों की आवाज सुनाई पड़ने लगी तो सभी लोग सतर्क हो गए और बस के दरवाजे बंद करने लगे। गीता देवी ने बताया कि बस के खाई में पलटने से पहले कुछ लोगों ने बस में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन बस का दरवाजा बंद होने से बस के अंदर कोई घुस नहीं पाया।इसी बीच बस खाई की तरफ पलट गई।बस पलटने के बाद उसकी खिड़की दरवाजे टूट गए।गीता देवी ने बताया कि वह बस के बाहर चट्टानों पर जाकर गिरी तब भी आतंकवादी फायरिंग करते रहे।

गीता ने बताया कि कुछ देर रुक रुककर फायरिंग होती रही। जब लोगों की चीख पुकार मचती तो फिर तेज फायरिंग होने लगती,जो यात्री होश में थे वह एक दूसरे को चुप करा रहे थे। बस के खाई में गिरने के करीब 15 मिनट तक तेज फायरिंग की जा रही थी।आतंकवादी ऊपर से ही घात लगाकर गोलियां बरसा रहे थे।गीता देवी ने भी बताया कि यदि बस खाई में ना पलटी तो शायद कोई श्रद्धालु जिंदा न बचता।

बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें से 14 लोग बलरामपुर जिले के थे।इस हमले में बलरामपुर के दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।बुधवार की देर रात मृतक अनुराग वर्मा और रूबी का शव बलरामपुर लाया गया।गंभीर रूप से घायलों को भी बलरामपुर पहुंचने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार की देर रात ही अनुराग वर्मा के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया जबकि रुबी के शव का अन्तिम संस्कार आज गुरुवार को किया गया।गुरुवार को घायलों को जिला प्रशासन ने उनके घर पहुंचा दिया है।घायलों से मिलने और घटना की आंखों देखी हाल सुनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ घायलों के घर पहुंच रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top