मुरादाबाद में तहरीक कारवांन ए इत्तेहाद व नेशनल फ्रंट ऑफ इंडिया की संयुक्त बैठक हुई।बैठक की सरपरस्ती डा.के.जेड.बुखारी (पूर्व शहर इमाम गाजियाबाद)जी ने की,व बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट वसी अहमद (राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम मजलिस)ने की,बैठक की मेजबानी सैयद सलीम अख्तर(राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपल्स जस्टिस पार्टी)जी ने की।
बैठक मे मुस्लिम समाज की सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक दशा पर गहन चर्चा हुई और मुस्लिम समाज के राजनीतिक अछूते पन को दूर करने के लिए व मुस्लिम समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी व भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संकल्प लिया गया।मुस्लिम समाज के राजनीतिक, व सामाजिक मुद्दों को हल करने और करवाने के लिए एक कमेटी और उसकी कार्यकारिणी का गठन किया गया।और सभी का कार्य क्षेत्र तय किया गया।सभी राजनैतिक गतिविधियों के दिशा निर्देश कमेटी में ही तय किए जायेंगे।
बैठक में तय किया गया कि 14 जुलाई को गाजियाबाद में कारवांन ए इत्तेहाद व नेशनल फ्रंट ऑफ इंडिया की मेजबानी मे इत्तेहाद का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ,जिसमे कमेटी के राजनैतिक, सामाजिक मुद्दो ,कार्यक्षेत्र व दिशा निर्देश तय किए जायेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से
सैयद सलीम अख्तर राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपल्स जस्टिस पार्टी,एडवोकेट वसी अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम मजलिस, नसीर इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनक्रांति पार्टी,अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी,डा.अनवर सलीम राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल अमन पार्टी,नवाबुद्दीन सिददीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटी रक्षा दल,एडवोकेट ताहिर हुसैन राष्ट्रीय संयोजक नेशनल फ्रंट ऑफ इंडिया, जीशान हैदर मलिक राष्ट्रीय संयोजक तहरीक कारवांन ए इत्तेहाद, इमरान खान राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम महासभा, सईद अहमद इंडियन बहुजन समाजवादी पार्टी,डा.इकरार भारती अध्यक्ष सर्व मानव कल्याण ट्रस्ट,मौहम्मद फहीम प्रदेश अध्यक्ष पीएफआई,युसुफ सैफी डायरेक्टर सुपर एजुकेशनल सोसायटी,एडवोकेट नुसरत अली संस्थापक सोशल मूवमेंट आर्गेनाइजेशन, अमजद सैफी अध्यक्ष रहबर लाईफ फाऊंडेशन, फिरोज खान अध्यक्ष नागरिक जनकल्याण समिति,साहिल शम्सी, मास्टर रहीस चौधरी, मौलाना तंजीलुरहमान,जावेद जैदी,डा.आबाद अली,आदि लोग उपस्थित रहे।