मुम्बई/नई दिल्ली
ललित दवे
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कैट और उसके साथ जुड़े 45000 संगठनो की ओर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 10 जून को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 90 हजार वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। इसी उपलक्ष्य में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित हो सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए शंकर ठक्कर ने बताया कि मोदी जी के इस धन्यवाद कार्यक्रम में कैट की महाराष्ट्र टीम भी प्रमुख रूप से शिरकत करेगी। प्रदेश अध्यक्ष सचिन निवंगुने एवं शंकर ठक्कर के नेतृत्व में महाराष्ट्र की इस टीम ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली जाकर चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के लिए चुनाव प्रचार भी किया था। महाराष्ट्र से 10 जून के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले व्यापारी नेताओं में सचिन निवंगुने ,शंकर ठक्कर, धैर्यशील पाटिल,सुरेश ठक्कर,वीरेन बविषी ,सुप्रिया हेड, रंजना इरंकर के नाम प्रमुख है।
सचिन निवंगुने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार व्यापारी वर्ग की शक्ति को सम्मान देते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को जिस उम्मीद के साथ चांदनी चौक सीट पर प्रत्याशी बनाया था, उसको व्यापारियों ने बड़ी शिद्दत से पूरा किया और व्यापारियों ने नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल के आदेश पर 2029 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में अभी से कमर कस ली है। इसके तहत देश में कैट एक विशेष अभियान भी चलाएगा।