रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
USA
अक्सर हमारी छोटी-मोटी चीजें गुम हो जाती हैं जिसे हम जी जान लगाकर तो खोजते हैं, पर जब वो नहीं मिलतीं तो उसे भूलकर आगे बढ़ जाते हैं. एक युवती के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसने अपना एक पर्स 1957 (Purse lost in 1957 found) में खो दिया. पर 63 साल बाद जब वो पर्स मिला, तो उसके अंदर से लोगों को ऐसी चीजें मिलीं, जिसे देखकर वो हैरान रह गए क्योंकि वो सभी चीजें गुजरे जमाने को बखूबी दर्शा रही थीं. ये मामला भले ही 2020 का है, पर सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @insidehistory पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक स्कूल के अंदर बने लॉकर और दीवार के बीच में एक पर्स बड़ा नजर आ रहा है. जब इस पर्स को खोलकर देखा गया तो 63 साल पुराना राज मिला. CNN की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला 2019 का है. अमेरिका के ओहियो में नॉर्थ कैंटन मिडल स्कूल (North Canton Middle School, Ohio, USA) है. स्कूल ने अपने फेसबुक पेज पर 30 मई 2019 को इस घटना से जुड़ी फोटोज पोस्ट कर पूरी बात बताई थी.
1957 में खोया पर्स
हुआ यूं था कि 1957 में स्कूल की एक छात्रा पैटी रमफोला Patti Rumfola ने अपना एक लाल पर्स स्कूल में खो दिया था. स्कूल की देखरेख करने वाले कैस पायल नाम के एक शख्स को वो तब मिला, जब कैस, स्कूल में बने लॉकरों की मरम्मत कर रहे थे. ये पर्स लॉकर और दीवार के बीच फंसा हुआ था. उसे निकाला गया और अंदर की चीजें टटोली गईं. उसमें कंघी, मेकअप का सामान, पाउडर-लिप्स्टिक, आदि थीं. इसके अलावा लोकल पब्लिक लाइब्रेरी का मेंबरशिप कार्ड. कुछ परिवार और दोस्तों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी थीं. पर्स में 26 सेंट भी थे और 1956 के स्कूल फुटबॉल मैच का शेड्यूल भी था. छात्रा ने 1960 में ग्रैजुएशन पूरा किया था और आगे जाकर वो टीचर बनी थी और फिर 1980 में शादी की थी.
बच्चों को दे दिया गया पर्स
स्कूल ने छानबीन की और पाया कि महिला की मौत 2013 में हो चुकी है. इस वजह से उन्होंने पर्स को उनके 5 बच्चों के हवाले कर दिया. बच्चों को अपनी मां की चीजें देखकर बहुत अच्छा लगा. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में सारे सामानों को दिखाया गया है. वीडियो को 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.