रिपोर्ट राजेश कुमार यादवHead editor SctvNews
लखनऊ उत्तर प्रदेश
थक हार कर मृतक युवक के परिजनों ने मानवाधिकार में किया शिकायत,मानवाधिकार टीम ने इस मामले को लिया संज्ञान।
आयोग ने 27 मई को देवरिया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक देवरिया को नोटिस जारी किया है, जारी किए गए नोटिस में इस घटना की जांच कर 11 जुलाई से पहले रिपोर्ट मांगी है।
फरार आरोपी चौकी इंचार्ज पर धारा 302, 504 में दर्ज है बरहज थाने में एफआईआर, दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा को बचा रही देवरिया बरहज पुलिस, आम जनता के प्रति सब मिलता है, लेकिन इस घटना के बाद अब ना दरोगा मिल रहा है, ना ही दरोगा के घर मिल रहा है और ना ही उसके परिजन व रिश्तेदार मिल रहे है।
देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्रान्तर्गत सतराव पुलिस चौकी पर तैनात था वीरेंद्र कुशवाहा, जो 21 मई 2024 को सतराव गांव के रहने वाले मृतक दद्दन यादव को चौराहे पर पिट पिट कर दिया दिया था हत्या। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस कप्तान ने कराया था एफआईआर दर्ज, और आज 14 दिन बाद भी दरोगा फरार है और उसकी गिरफ्तारी नही हो पाई है, जिसको लेकर अब क्षेत्र में पुलिस के कार्यप्रणाली पर तरह तरह केसवाल उठ रहे हैं l