Nalasopara Achole Rape Case : नालासोपारा पूर्व (अचोले) से बलात्कार की एक ऐसी घटना हुई है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दो लोगों ने शादी का सपना दिखाकर 17 साल की एक युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया,जिसके बाद वह गर्भवती हो गई और जब युवती को बच्चा हो गया तो दोनों आरोपी बलात्कारियों ने उसे छोड़ दिया. अब मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.इस मामले में पहले भी पैसै का लेनदेन हुआ है
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की शिकायत
के आधार पर पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों, पीड़िता के
माता-पिता और दो डॉक्टरों समेत 16 लोगों के खिलाफ अलग-अलग आरोपों में
मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि
कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. अचोले पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा
कि नालासोपारा इलाके की रहने वाली लड़की से दो
लोगों ने उसे शादी के वादे पर 2021 से झांसे में रखा और अलग-अलग मौकों पर
उसके साथ बार-बार बलात्कार किया.
उन्होंने आगे बताया कि लड़की के माता-पिता और चाचा सहित आठ आरोपियों
ने एक परिचित के ज़रिये कथित बलात्कारियों में से एक से 4
लाख रुपये लिए और पीड़ित लड़की के नवजात बच्चे को बेचने के लिए एक व्यक्ति को सौंप
दिया.
इस मामले में आरोपियों में
उस अस्पताल की दो महिला डॉक्टर भी शामिल हैं जहां पीड़िता ने बच्चों को जन्म दिया
और एक वकील भी शामिल है जिसकी भूमिका एफआईआर में स्पष्ट नहीं की गई है.
उन्होंने बताया कि लड़की गर्भवती हो गयी और उसने दो बच्चों को जन्म
दिया. बाद में दोनों आरोपियों ने उसे तथा उसके बच्चों को छोड़ दिया. अधिकारी ने
बताया कि एक आरोपी गर्भवती होने पर उसे अमरावती लेकर गया, उसकी
पहचान छिपायी और वहां एक अस्पताल में उसका प्रसव कराया.
जहां पीड़िता ने बच्चों को जन्म दिया था. एक वकील को भी आरोपी बनाया
गया है जिसकी भूमिका प्राथमिकी में स्पष्ट नहीं है.उन्होंने बताया कि 16
आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 376, 376(2)(एन), 317, 372 और
34 के
तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि इन लोगों पर बाल यौन अपराध संरक्षण
(पोक्सो) कानून और किशोर न्याय अधिनियम के संबंधित
प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.