महाराष्ट्र राज्य के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार 01 मई 2024 को नगर निगम मुख्यालय पर माननीय आयुक्त एवं प्रशासक श्री अनिल कुमार पवार के तत्वाधान में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रगान, ध्वजगान एवं राज्यगान गाया गया।
इस अवसर पर माननीय आयुक्त ने सभी नागरिकों को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी मतदाताओं से 20 मई 2024 को होने वाले पालघर लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की।
उक्त कार्यक्रम में माननीय पूर्व सभापति, पूर्व पार्षद, पूर्व पार्षद, विभिन्न पदाधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, पुलिस कर्मियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।